Hoshiarpur Rape Case: गुस्साई भीड़ ने आरोपियों पर किया हमला, 6 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने का है आरोप

हाल ही में पंजाब के टांडा शहर से एक दिल को दहला देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है. वहां एक छह साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसे छोटी बच्ची की अधजली लाश एक घर से प्राप्त हुई. इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बलात्कार (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़: हाल ही में पंजाब (Punjab) के टांडा (Tanda) शहर से एक दिल को दहला देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है. वहां एक छह साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसे छोटी बच्ची की अधजली लाश एक घर से प्राप्त हुई. इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं और पॉक्‍सो ऐक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है.

वहीं अब खबर आ रही है कि नाबालिग बच्ची के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं और लोग दोनों आरोपियों को स्वयं अपने हाथों से सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मामले की जांच करने के लिए गई पुलिस के साथ गुस्साए लोगों की झड़प भी हुई. बता दें कि मृतक बच्ची के माता-पिता प्रवासी मजूदर हैं और वह होशियारपुर (Hoshiarpur) गांव में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें- UP: नवरात्री कार्यक्रम से लौट रही 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

इस दुखद घटना में मृतक नाबालिग बच्ची के माता-पिता का कहना है कि आरोपी गुरप्रीत सिंह बच्‍ची को अपने घर बहला फुसला कर ले गया था. जहां उसने और उसके दादा सुरजीत ने बच्ची के साथ घिनौना काम करने के बाद उसकी हत्‍या कर उसे जला दिया. इस घटना के बाद पुलिस को आरोपियों के घर से मृतक बच्ची की अधजली लाश मिली थी.

इस बीच पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया और होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से 26 अक्टूबर तक एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Share Now

\