हैदराबाद: दिवाली से पहले हैदराबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां पर हनुमान टेकडी इलाके में एक पटाखे की दूकान में भीषण आग लग गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस आग में पूरी दूकान के पटाखे जोर जोर से फुट रहे है और लोग एक दुसरे पर गिरते हुए जान बचाकर भागने लगे.
इस आग में एक महिला का हाथ जल गया तो वही आठ गाडियां भी जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है की पारस फायर वर्क्स नाम की दूकान में आग लग गई. बताया जा रहा है की पटाखा दूकान के मालिक के पास लाइसेंस नहीं था और ये अवैध दूकान थी. दूकान में आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. ये भी पढ़े:Andra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पटाखों की दुकान में आग लगने से दो की मौत
पटाखों की दूकान में लगी आग
Viral Video:
" I'm speechless after seeing this is all " so emotional, unbelievable for me. Ya Allah protect us...
Massive Fire At Illegal Crackers Shop At Abids Hanuman Tekdi In Hyderabad #Hyderabad #Fire #Spain #Hybe #MSNBC #PuertoRico #Tony #Honest pic.twitter.com/0Yl03eNaYR
— Arshabi 👾 (@Arsh_India_) October 28, 2024
वीडियो में आप देख सकते है दूकान के बाहर अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है और पटाखों की आवाजे आ रही है और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लोग अपनी जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए. इस घटना में सामने रखी कारें भी जल गई.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Arsh_India_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.