Delhi Car Accident: दिल्ली के शांतिवन इलाके में भयानक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों समेत 5 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि सभी घायल गुरुग्राम से एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया. इससे कार साइड रेलिंग से टकरा गई, जिससे यह सड़क हादसा हुआ है. फिलहाल, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली के शांतिवन इलाके में भयानक सड़क हादसा
#WATCH | 5 people including 4 students of Delhi University suffered injuries and were admitted to hospital after their car met with an accident in the Shantivan area of Delhi. They were returning from Gurugram after celebrating the birthday of one of the injured. Initial… pic.twitter.com/Yjew3mGfk8
— ANI (@ANI) September 19, 2024













QuickLY