पंचकूला हिंसा: राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को मिली जमानत, 4 दिन पहले हटाए गए थे देशद्रोह के आरोप
हनीप्रीत (Photo Credits: ANI)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim Singh) की राजदार हनीप्रीत (Honeypreet) को हरियाणा (Haryana) के पंचकूला कोर्ट (Panchkula Court) ने जमानत दे दी है. दरअसल, कोर्ट ने साल 2017 में पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत और 35 अन्य आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप (Sedition Charges) शनिवार को हटा दिए थे. इसके बाद हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. पंचकूला हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे.

बता दें कि पुलिस ने पंचकूला हिंसा मामले के सिलसिले में देशद्रोह और आपराधिक साजिश के आरोपों में हनीप्रीत और अन्य डेरा अनुयायियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अगस्त 2017 में डेरा प्रमुख को दोषी ठहराये जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने के लिए कथित तौर पर साजिश रचने के लिए हनीप्रीत के साथ अन्य आरोपियों के नाम प्राथमिकी में दर्ज है. यह भी पढ़ें- गुरमीत राम रहीम को झटका, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की पैरोल याचिका.

उल्लेखनीय है कि अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत और सुखविंदर कौर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए जबकि अन्य आरोपी पेश होने के लिए अदालत पहुंचे थे.