वेस्ट बंगाल में एक आंख वाली गाय की हो रही है पूजा, भगवान का चमत्कार समझ रहे हैं लोग
वेस्ट बंगाल के वर्धमान जिले में एक ऐसी गाय का जन्म हुआ है जिसकी सिर्फ एक ही आंख है. इस अजीब सी दिखने वाली को गांव को लोग भगवान समझकर उसकी पूजा कर रहे हैं. गाय के मालिक का कहना है जबसे गाय पैदा हुई है तबसे गाय को देखने के लिए उसके घर के बाहर भीड़ लगी रहती है...
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वर्धमान जिले में एक ऐसी गाय का जन्म हुआ है जिसकी सिर्फ एक ही आंख है. इस अजीब सी दिखने वाली गाय को गांव को लोग भगवान समझकर उसकी पूजा कर रहे हैं. गाय के मालिक का कहना है जबसे गाय पैदा हुई है तबसे गाय को देखने के लिए उसके घर के बाहर भीड़ लगी रहती है. वहां के लोग गाय को भगवान का चमत्कार मान रहे हैं जबकि यह एक प्रकार की बीमारी है जिसे सैक्लोपिया (cyclopia) कहते हैं. यह बीमारी जानवर और इंसान दोनों को होती है.
सोशल मीडिया पर इस एक आंख वाली गाया का वीडियो तेजी से वायरल (viral) हो रहा है. वीडियो में गाय की एक ही आंख दिखाई दे रही है और उसकी आंख पर पलक नहीं है. गाय का मुंह और नाक भी ठीक से विकसित नहीं हो पाया है. सैक्लोपिया बीमारी से पीड़ित लोग अंधेरे और उजाले में फर्क तो कर सकते हैं लेकिन उनकी आंखों की रेटिना ठीक से विकसित न होने की वजह से उन्हें अच्छी तरह से दिखाई नहीं देता.
यह बीमारी पेट में ही फैलती है जब दिमाग का बायां और दायां गोलार्ध अलग नहीं होता. ठीक से सांस न ले पाने और अविकसित दिमाग की वजह से सैक्लोपिया बीमारी के जानवर और इंसान ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाते हैं.