Holi 2019: होलिका दहन के मौके पर सूरत के इस गांव में जलते अंगारों पर चले लोग, देखें Video
लोगों का मानना है कि अंगारों पर चलने से उनकी समस्याएं सुलझ जाएंगी और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.
होली (Holi) का त्योहार देशभर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच गुजरात के सूरत (Surat) के सरस गांव (Saras Village) का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो होलिका दहन (Holika Dahan) यानी बुधवार रात का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि होलिका दहन के मौके पर लोग बिना डरे-सहमे जलते अंगारों (Burning Embers) पर नंगे पांव चल रहे हैं. जलते अंगारों पर लोगों की चलने की तस्वीरें और वीडियो बेहद हैरत भरा है. गांव के लोगों का कहना है कि जलते अंगारों पर नंगे पांव चलने की यह प्रथा सदियों पुरानी है.
लोगों का कहना है कि होली के मौके पर हर साल इस प्रथा का हम अनुसरण करते हैं. लोगों का मानना है कि अंगारों पर चलने से उनकी समस्याएं सुलझ जाएंगी और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. वहीं, यूके से इस समारोह में शामिल होने आईं हीना पटेल ने कहा, 'मैं 10 साल की थी तब से यहां आती हूं. अंगारों पर चलने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता. केवल गलत करने वालों के पैर जलते हैं.' यह भी पढ़ें- Google Doodle Holi 2019: गूगल ने खूबसूरत डूडल के जरिए दिया हैप्पी होली का संदेश
देखें वीडियो-
स्थानीय निवासी जीनल वघेल ने बताया कि लोग बिना डरे अंगारों पर चलते हैं और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होता. पिछले साल मेरे पति भी इन अंगारों पर चले थे.