नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बैठक की. इस बैठक में कोरोना से जंग में मजबूत रणनीति बनाने पर चर्चा की गई. यह बैठक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की सोमवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले हुई है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली में COVID कंटेनमेंट रणनीति पर डॉ. पॉल समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक के दौरान, अमित शाह ने डॉ पॉल कमेटी की रिपोर्ट का पालन करने पर जोर दिया. जिसमें COVID-19 प्रसारण की गति को धीमा करने के लिए दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, कंटेनमेंट जोन को नए सिरे से बनाया जाए, इनकी सीमा पर और इनके अंदर की गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी और नियंत्रण रखा जाए. ताकि COVID-19 का बेहतर प्रबंधन, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का जल्दी पता लगाया जा सके. समिति ने अपनी रिपोर्ट में निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी गतिविधि पर पूर्ण रोक लगाने और आसपास के क्षेत्रों में भी मकानों पर नजर रखने की सलाह दी है. यहां क्लिक कर देखें अपने राज्य में कोरोना की स्थिति.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो हर मृतक का आकलन कर बताए कि उसे कितने दिन पहले कहां से अस्पताल लाया गया था. यदि वह होम आइसोलेशन में था, तो उसे सही समय पर लाया गया था या नहीं. यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन और इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन के नियम बदले, LG ने वापस लिया आदेश.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए खुद मोर्चा संभाल रखा है.
रविवार को हुई इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़े.
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 3 हजार नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में COVID-19 के मामले 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है.
यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए थे.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो हर मृतक का आकलन कर बताए कि उसे कितने दिन पहले कहां से अस्पताल लाया गया था. यदि वह होम आइसोलेशन में था, तो उसे सही समय पर लाया गया था या नहीं. यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन और इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन के नियम बदले, LG ने वापस लिया आदेश.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए खुद मोर्चा संभाल रखा है.
रविवार को हुई इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़े.
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 3 हजार नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में COVID-19 के मामले 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है.
यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए थे.