जम्मू नगर निगम ने दो जगहों का बदला नाम, ऐतिहासिक 'सिटी चौक' का नाम 'भारत माता चौक' और सर्कुलर रोड चौक का 'अटल जी' रखा
जम्मू-कश्मीर (Photo Credits: IANS)

जम्मू नगर निगम म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Jammu Municipal Corporation) ने जम्मू के ऐतिहासिक सिटी चौक ( City Chowk) का नाम बदलकर अब भारत माता चौक (Bharat Mata Chowk) कर दिया गया है. जेएमसी ने इसकी घोषणा की. जम्मू का सिटी चौक कमर्शियल हब के नाम से जाना जाता है. वहीं इस फैसले के बाद कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जम्मू नगर निगम म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (JMC) को डेवलपमेंट, साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए न की नाम के बदलाव पर. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है. बीजेपी की सीनियर नेता और मेयर पूर्णिमा शर्मा (Mayor of the JMC Purnima Sharma) ने कहा कि यह फैसला जनता की मांग पर लिया गया है.

मेयर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि, जम्मू का यह सिटी चौक एक ऐतिहासिक जगह होने के साथ साथ कई आंदोलन का गवाह भी रहा है. हर साल इसी चौक पर गणतंत्र दिवस और स्वत्रंता दिवस मनाया जाता रहा है. जनता से इस चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक रखने की मांग कर रही थी. बता दें कि इसके आलावा जेमसी ने पंजतीर्थी के पास सर्कुलर चौक रोड का नाम भी बदल दिया है.सर्कुलर चौक का नाम अटल चौक रखा गया है. यह भी पढ़े: इलाहाबाद जंक्शन बना प्रयागराज जंक्शन, यूपी के चार रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

गौरतलब हो कि बीजेपी का जम्मू के कश्मीर में भी साल 2018 के निकाय चुनाव  में शानदार जीत दर्ज करते हुए 75 सदस्यीय निकाय की 43 सीटों पर कब्जा कर लिया. इससे पहले बीजेपी के पास 25 सीटें ही थीं. उस वक्त जम्मू क्षेत्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उसके उम्मीदवारों ने 212 वार्डों में जीत दर्ज की थी.