हिमाचल प्रदेश के मंडी में जीप खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बल्ह रोपा गांव के लोग इस जीप में बैठकर पधर के लिए निकले. लेकिन कुछ दूरी पर ही फागनी गांव के पास जीप चला रहे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खाई में जा गिरी. लोकल लोगों ने वहां फंसे लोगों को बचाया. घटनास्थल पर एम्बुलेंस बुलाई गई. घायलों को पधर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मंडी अस्पताल रिफर कर दिया गया.
पहाड़ों का प्रदेश हिमाचल देखने में बहुत खूबसूरत है. उंची पहाड़ी पर बसा यह शहर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. नीचे से स्वर्ग की तरह दिखाई देनेवाले हिमाचल की चढ़ाई बहुत कठिन है. पहाड़ियों को काटकर बनाए गए टेढ़े-मेढ़े रास्ते बहुत कठिन और डरावने हैं. इसलिए हिमाचल प्रदेश के ड्राइवर को दुनिया का सबसे अच्छा ड्राइवर कहा जाता है.
Himachal Pradesh: 5 people killed and 5 injured after a jeep rolled down a cliff into a deep gorge at Padhar area of Mandi district today. pic.twitter.com/sT70k3P2wH
— ANI (@ANI) May 2, 2019
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, चंबा में बस गहरी खाई में गिरी, 12 यात्रियों की मौत
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा में हुआ था. चंबा में गहरी खाई में बस गिरने से 10 यात्रियों की मौत हो गई.