गजब! हिमाचल प्रदेश में महिला IPS का कीमती पेन गायब, ढूंढने में लगा दी पुलिस की टीमें, लोगों से पूछताछ के बाद खंगाले गए CCTV कैमरे
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pxfuel)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस भर्ती करवाने आई एक महिला आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) का महंगा पेन गुम हो गया. पेन गुम (Pen) होने के बाद महिला अधिकारी ने इसे ढूंढने के लिए पुलिस की पूरी टीम लगा दी. फिर क्या था. एक बड़े अधिकारी के आदेश के बाद पूरी पुलिस की टीम उनकी गायब पेन को ढूंढने में लग गई. लेकिन पेन का कही भी पता नहीं लग पाया, गुम हुए पेन की कीमत हजारों में बताई जा रही है.

दरअसल बीते रविवार की शाम को महिला अधिकारी ढालपुर अस्पताल के आसपास की दुकानों में कुछ सामान की खरीदारी के लिए आई थीं. इस दौरान उनका कीमती पेन कहीं खो गया. हालांकि, पेन को उन्होंने ढूंढ़ने की कोशिश की. लेकिन कही पर भी पता नहीं चल सका. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की टीम को उनकी पेन को ढूढने को कहा, लेकिन अब तक पेन नहीं मिल पाया है. यह भी पढ़े: UP: रामपुर पुलिस का कमाल! आजम खान की भैंसे ही नहीं, बल्कि 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेता की घोड़ी ढूंढने में भी रही कामयाब, घर के बाहर से हुई थी चोरी

हालांकि पुलिस की टीम पेन तलाशने के लिए कुल्लू के ढालपुर में कई दुकानों में जाकर पूछताछ की. यहां तक कि ढालपुर अस्पताल के आसपास जिन अस्पतालों में उनका जाना हुआ था. उन दुकानों में लगे लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया. लेकिन कही भी पता नहीं चल पाया. हालांकि की अधिकारी रूप से कोई पुलिस वाला यह नहीं बोल रहा है कि वे महिला अधिकारी की गायब पेन को ही ढूंढ रहे हैं. यहां तक कि कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बारे जानकारी नहीं है.