हिमाचल प्रदेश: दो और कश्मीरी छात्र गिरफ्तार, ‘राष्ट्र विरोधी’ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) खुशहाल शर्मा ने बताया कि रविवार रात जम्मू कश्मीर निवासी पीरजादा ताबिश फैयाज और आकिब रसूल को ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले (Solan District) में दो और कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) खुशहाल शर्मा ने बताया कि रविवार रात जम्मू कश्मीर निवासी पीरजादा ताबिश फैयाज और आकिब रसूल को ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ये सोलन जिले के नौनी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के छात्र हैं.
शर्मा ने बताया कि इन छात्रों को सोलन के बेर गांव निवासी नीरज भारद्वाज की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया. भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि फैयाज ने अपने फेसबुक पेज पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणियां की थीं. शिकायत में कहा गया कि फैयाज और रसूल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं और ‘‘भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का समर्थन’’ कर रहे हैं. मामले की आगे जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: 18 घंटे में सुरक्षाबलों को मिली तीसरी बड़ी सफलता, 1 और आतंकी ढेर, ब्रिगेडियर और DIG घायल
राज्य में पुलवामा आतंकी हमले के बाद ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों की संख्या अब तीन हो गई है. तीसरा आरोपी तहसीन गुल श्रीनगर का निवासी है और वह चितकारा विश्वविद्यालय का छात्र है. उसे शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ टिप्पणियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.