Republic Day 2019: हिमाचल प्रदेश में जमी हुई झील के पास 8900 फीट की ऊंचाई पर ट्रेकर्स ने फहराया तिरंगा, बेहद खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न
हिमाचल प्रदेश के मंडी में ट्रैकर्स जमी हुई प्रशार झील के पास समुद्र सतह से 8900 फीट ऊचांई पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते नजर आए. मंडी में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है और इस सुहाने मौसम में ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने आए ट्रैकर्स में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता है
Republic Day 2019: देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस का पर्व देश के हर उस नागरिक के लिए बेहद खास है जो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag) की आन-बान और शान को बरकरार रखने के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर सकता है. यह वो लम्हा है जब देश के हर जाति-धर्म और मजहब के लोग एक साथ मिलकर तिरंगे (Tricolor) को सलाम करते हैं. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने में आसमान को छूते तिरंगे की शान देखते ही बनती हैं और हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है.
एक ओर जहां भारत-तिब्बत की सीमा पर आईटीबीपी (ITBP Jawans) के जवानों ने माइनस 30 डिग्री के तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) में ट्रैकर्स (Trekkers) जमी हुई प्रशार झील (Prashar Lake) के पास समुद्र सतह से 8900 फीट ऊचांई पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते नजर आए.
मंडी में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है और इस कपकपाती ठंड के मौसम में ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने आए ट्रैकर्स में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता है. ये तस्वीरें इनकी देशभक्ति और तिरंगे के प्रति इनके प्यार को दर्शा रही हैं. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: ITBP के शूरवीरों ने लद्दाख में 18000 फीट ऊंचाई और -30 डिग्री की खून जमा देने वाली ठंड में लहराया तिरंगा
बेशक देशभर में मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो मन मोह लेने वाली हैं. इस बेहद खास मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फहराया. 70 वें गणतंत्र के इस जश्न में साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया.