देशभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से लेकर देश की सीमाओं तक तिरंगे की शान देखते ही बन रही है. भारत तिब्बत सीमा पर आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) के हिमवीरों ने 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर माइनस 30 डिग्री तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. भारतीय सेना के जवानों की यह तस्वीर उनके जज्बे और देशप्रेम की मात्र एक झलक है. भारत मां के ये रणबांकुरे हिमालय के लद्दाख क्षेत्र में देश की रक्षा के लिए हरदम डटे रहते हैं. देश के ऐसे जवानों से ही देश की शान है, जो तमाम मुश्किलों से लड़कर देश के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं.
तस्वीरों में दिख रहे जवान बर्फ की सफेद चादर से ढकी लद्दाख की दारमा घाटी में तिरंगा फहरा कर भारत मां को सलाम करते नजर आ रहे हैं. वीर सपूत सफेद रंग की ड्रेस पहने तिरंगा हाथ में उठाए खड़े हुए है. बता दें कि यह पहाड़ी पंचाचूली से भी काफी जटिल और दुर्गम मानी जाती है. यहां पर मौसम खराब होने की वजह से बर्फ के तूफान की आशंका हमेशा ही बरकरार रहती है. यह भी पढ़ें- Republic Day 2019: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम, अमित शाह से लेकर वसुंधरा राजे तक इन नेताओं ने ऐसे मनाया राष्ट्रीय पर्व
Indo-Tibetan Border Police personnel celebrating #republicdayindia at 18,000 feet and -30 degree celsius in Ladakh pic.twitter.com/3u9yOP0mDM
— ANI (@ANI) January 26, 2019
#लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमवीरों ने -30 डिग्री तापमान में मनाया #गणतंत्रदिवस । #RepublicDayIndia #RDayWithAIR
Video: @ITBP_official pic.twitter.com/l7DIEBhDdD
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 26, 2019
देश की राजधानी दिल्ली में 70वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर झंडा फहराया. इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति ने शहीदों के परिजन को वीरता पुरस्कार सौंपे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट जाकर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.