VIDEO: दिल्ली में नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, बस रोककर ITBP जवानों से की बहस, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, 5 मार्च: दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों से बहस कर दी. आरोप है कि महिला नशे में थी और ड्यूटी पर जा रहे जवानों की बस के सामने बार-बार अपनी कार रोककर बाधा उत्पन्न कर रही थी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला ने किया जवानों को परेशान

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने अपनी सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार को जवानों की बस के सामने कई बार रोका, जिससे यातायात बाधित हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि ITBP जवानों की बस महिला की कार के पीछे रुकी हुई है और चारों ओर ट्रैफिक जाम हो गया है.

वीडियो में एक ITBP जवान को महिला से कहते हुए सुना जा सकता है, "आप गलत चला रही हैं." वहीं, दूसरा जवान महिला पर आरोप लगाते हुए कहता है, "आप जानबूझकर गाड़ी आगे लगा रही हो." बैकग्राउंड से एक अन्य जवान की आवाज आती है, "दारू पी रखी हो." यह पूरा वाकया जवानों द्वारा रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

सड़क पर लगा लंबा जाम

महिला और जवानों के बीच हुई इस बहस के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. महिला का दावा है कि जवानों की बस अचानक दिशा बदलकर उनकी कार से आगे निकल गई, जिससे वह नाराज हो गईं और बार-बार बस के सामने अपनी कार रोकने लगीं. बार-बार रुकावट के बाद जवानों की बस भी रुक गई और जवानों ने महिला से बातचीत शुरू कर दी.

महिला ने जवानों को धमकाया 

वीडियो में महिला एक जवान को धमकाते हुए दिख रही है कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. जवाब में जवान ने कहा कि, "मुख्यमंत्री की गाड़ी भी सड़क पर नियमों से चलती है, आपको भी नियमों का पालन करना चाहिए." जवान ने महिला से सवाल किया, "आप नशे में होते हुए मुझसे इस तरह कैसे बात कर सकती हैं?"

पुलिस कार्रवाई पर सवाल 

इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की खबर नहीं आई है. घटना का सही समय और स्थान अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, यह वीडियो 5 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ITBP जवानों के साथ इस तरह के व्यवहार पर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.