Heavy Rain in Delhi: दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, IMD ने 'येलो' अलर्ट जारी किया
(Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में ज़ोरदार बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन राजधानी की कई सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग जैसे इलाकों में तेज़ बौछारें पड़ीं. इसके चलते जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई.

मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. विभाग के मुताबिक, बहादुरगढ़, मानेसर, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

पानी भरने पर शुरू हुई राजनीति

दिल्ली में जलभराव की समस्या को लेकर अब राजनीति भी तेज़ हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कनॉट प्लेस में पानी भरे होने का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह यकीन करना मुश्किल है कि यह दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में पूछा, "जब कनॉट प्लेस का यह हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ 10 मिनट की बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया. 5 महीने में बीजेपी दिल्ली को कहाँ ले आई है. क्या यही '4-इंजन' वाली सरकार की रफ़्तार है."

इसी तरह, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भी दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और PWD मंत्री परवेश वर्मा पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, "यह दिल्ली का ITO है. 9 जुलाई को LG साहब और PWD मंत्री परवेश वर्मा यहाँ जलभराव के काम का निरीक्षण करने आए थे और अच्छे काम के लिए एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. आज फिर से पानी भरने पर मेरी तरफ से भी बधाई स्वीकार करें."

सरकार का क्या कहना है?

इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ITO इलाके में पानी भरने की स्थिति का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान तुरंत पानी निकालने की व्यवस्था करने के साफ निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "दिल्ली सरकार राजधानी में उन सभी जगहों की पहचान कर रही है, जहाँ बारिश के दौरान बार-बार पानी भरता है. इन जगहों पर स्थायी समाधान के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम, रियल-टाइम मॉनिटरिंग और रैपिड रिस्पांस यूनिट की योजना पर तेज़ी से काम किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है - एक ऐसी दिल्ली जहाँ मानसून राहत बने, आफत नहीं."