Himachal Pradesh में नहीं थम रहा रहा कोरोना का कहर, अब 4 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने राज्य में स्कूलों को 4 सितंबर तक बंद करने का फैसला किया है, मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी. इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने राज्य में स्कूलों को 4 सितंबर तक बंद करने का फैसला किया है, मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी. इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में सरकार स्कूल खोलकर रिस्क नहीं लेना चाहती है. अब एक या दो सितंबर को सरकार स्थिति को देखते हुए स्कूलों को लेकर आगे का निर्णय लेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, भरे जाएंगे 4,000 शिक्षकों के रिक्त पद.
हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 281 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हुई. मंडी जिले से दो मौतें हुई हैं जबकि कांगड़ा और सिरमौर जिलों से एक-एक मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 2,054 सक्रिय मामले हैं.
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कहर के चलते इंडोर और आउटडोर में होने वाले सभी सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य तरह के समारोह व कार्यक्रमों में अब कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे.
इसके साथ ही सरकार ने मंगलवार को शिक्षकों के 4,000 पदों को भरने का फैसला किया है, जिसमें ड्राइंग शिक्षकों के 820 पद और शारीरिक शिक्षा के लिए 870 पद कॉन्ट्रेक्ट पर हैं. कुल पदों में से 2,640 प्रारंभिक शिक्षा विभाग में और बाकी उच्च शिक्षा विभाग में होंगे, निर्णय लिया गया कि भर्ती में तेजी लाई जाएगी.