हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बारी जन-जीवन बुरी तरह अवरुद्ध हो गया. राज्य में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. नदियां खतरे के निशान को पार कर तबाही बनकर मैदानों की ओर बढ़ रही हैं. जिले की कई प्रमुख सड़कें और नेशनल हाईवे बारिश के चलते ब्लॉक हैं. स्थिति को देखते हुए कुल्लू और शिमला के डीएम ने सोमवार 19 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. सोमवार को जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. प्रशासन की ओर से रविवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि बीते दो दिन से जारी भारी वर्षा से हो रहे नुकसान को देखते हुए शिमला और कुल्लू जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट व सेंटर स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार (19 अगस्त) को छुट्टी रहेगी.
हिमाचल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिला मंडी में ब्यास अपना रौद्र रूप दिखा रही है. ब्यास में आई बाढ़ में पंचवक्त्र मंदिर डूब गया है व कई वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए हैं. बिलासपुर जिला के कठलग गांव में जमीन धंसने से सात घर जमींदोज हो गए हैं. कुल्लू का संपर्क भी आधी रात से कट गया है. चंबा में भी जगह-जगह सड़क धस गई है. वर्षाजनित हादसों के कारण हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 8 लोगों की मौत हुई है. कई जिलों में बाढ़ के कारण गांवों का संपर्क कट गया है.
कुल्लू में सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद-
Office of the District Magistrate, Kullu: Due to heavy rains & incidents of landslides in the region, all private & government educational institutions in the district will remain closed on 19 August. #HimachalPradesh pic.twitter.com/4P8NOcXV57
— ANI (@ANI) August 18, 2019
शिमला में सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद-
Office of the District Magistrate, Shimla: In view of heavy rains in the district, it has become necessary to order closure of all educational institutions in Shimla district on 19 August. #HimachalPradesh pic.twitter.com/hVJcwbcihI
— ANI (@ANI) August 18, 2019
राज्य के कई हिस्सों में हुई लैंड स्लाइड्स और फ्लैश फ्लड के कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है. 323 रास्तों और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. ब्यास नदी का जलस्तर खरे के निशान से ऊपर चला गया है. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी पर बना एक पुल नदी के पानी का स्तर बढ़ने के कारण रात को ढह गया.
हिमाचल प्रदेश के नाली और कुल्लू के बीच नेशनल हाईवे 3 पर भूस्खलन और भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. हाईवे से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, वहीं हल्के वाहन अभी भी चल रहे हैं. रिब्बा और किन्नौर हाईवे पर भी भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन के बाद से हाईवे बंद है. मंडी जिले के बालीचोकी इलाके में सड़क का कुछ हिस्सा क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अभी अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.