Himachal Pradesh Fire: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में तीन मंजिला लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित एक लड़की के तीन मंजिला मकान में आग लगने की खबर सामने आ रही है. यह आग बंजार स्थित एक मकान में लगी है. आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंच गई है. राहत पर बचावकार्य जारी है.
कुल्लू, 21 जून. कोरोना संकट (Coronavirus Outbreak) के बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) में स्थित एक लड़की के तीन मंजिला मकान में आग लगने (Fire Breaks) की खबर सामने आ रही है. यह आग बंजार इलाके (Banjar Area) स्थित एक मकान में लगी है. आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाडियां पहुंच गई है. राहत पर बचावकार्य जारी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. आग की लपटे तस्वीरों में देखी जा सकती हैं. इसके साथ ही इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें-दिल्ली: रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल पर भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां
ANI का ट्वीट-
बता दें कि यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने सभी कमरों की अपनी चपेट में ले लिया. खबर यह भी है कि जिस वक्त यह आग लगी घर में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं थी.