कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के लगातार बढ़ते को देख हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने रविवार को राज्य के चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया है कि राज्य सरकार ने कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर (Kangra, Una, Solan and Sirmour) जिले में 27 अप्रैल की मध्यरात्रि से 10 मई तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक (High-Level Meeting) में यह निर्णय लिया गया है. यह भी पढ़ें- Illegal Felling of Trees: हिमाचल हाईकोर्ट ने 16 वन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया 34 लाख.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि अगर लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं कराया है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए अपने निवास स्थान पर होम क्वारंटाइन/आइसोलेशन में रहना होगा. सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि कहा कि घर लौटने वालों को शहरी निकाय या पंचायती प्रतिनिधियों को अपने घर लौटने के बारे में सूचित करना चाहिए.
ANI का ट्वीट-
Himachal Pradesh govt has decided to impose corona curfew in 4 districts of the State - Kangra, Una, Solan & Sirmour from 10 pm to 5 am from midnight of 27th April to 10th May. This was decided in high-level meeting held under the chairmanship of CM Jai Ram Thakur: CMO #COVID19
— ANI (@ANI) April 25, 2021
They would also have the option of getting themselves tested after seven days of their arrival, and in case the test comes negative, they do not require to remain quarantined: Himachal Pradesh Chief Minister's Office (CMO)
— ANI (@ANI) April 25, 2021
इसके अलावा लोगों के पास यह भी विकल्प होगा कि राज्य में आगमन के सात दिनों के बाद खुद की जांच कराएं और अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें क्वारंटाइन रहने की आवश्यकता नहीं है. गौरतलब है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 26 लोगों की मौत हुई थी.