Himachal Pradesh: आत्महत्या से पहले सुसाइड पॉइंट के बारे में इंटरनेट पर किया सर्च, उसके बाद पहाड़ी से कूदा, आगे जो हुआ...
हिमाचल प्रदेश (Photo Credit: Facebook)

आत्महत्या का हैरान कर देनेवाला एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड पॉइंट के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया उसके बाद वो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में स्थित रोघी सुसाइड प्वाइंट (Roghi Suicide Point) पर पहुंचा और वहां से कूद गया. 500 फिट की उंचाई से कूदने के बाद युवक को काफी चोटें आयीं. वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को कूदते हुए देखा और पुलिस को बताया. पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची. युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. यह भी पढ़ें: Noida: नोएडा में बैंककर्मी ने की आत्महत्या, वजह जानने में जुटी पुलिस

यह घटना शनिवार 24 अप्रैल की दोपहर घटी. युवक की पहचान नॉयडा के राहुल शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस को दिए बयान के अनुसार युवक कई सालों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहा था, लेकिन कोई भी परीक्षा निकाल नहीं पाया, इसलिए हताश होकर आत्महत्या की कोशिश की. ज्यादा चोटें लगने के कारण युवक को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया. युवक का जब कोविड टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. जिसके बाद युवक को बचाने वालों को भी क्वारनटाइन कर दिया है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: चूहा मारने की दवा खाकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

किन्नौर पुलिस ने बताया कि नॉयडा का रहनेवाला युवक इंटरनेट से जानकारी हासिल कर सुसाइड पॉइंट पहुंचा और यहां से छलांग लगा दी. इस बारे में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. बता दें कि किन्नौर का रोघी प्वाइंट, सुसाइड के लिए कुख्यात है. यहां से आत्महत्या की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं.