शिमला: हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में 6 विधायक बागी हुए तो हिमाचल की सरकार पर पर खतरा दिखने लगा. इसके बाद सुक्खू सरकार में मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने भी सुक्खू सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद लगभग तय हो गया कि सरकार गिर जाएगी और सरकार नहीं भी गिरेगी तो कम से कम सुखविंदर सिंह सुक्खू को तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ही पड़ेगा. इस पूरी सियासी उथल-पुथल से शिमला में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लग गया. हिमाचल के सीएम सुक्खू ने कहा हमारी सरकार 5 साल पूरे करेगी. हम तो सबको माफ करने वाले लोग हैं, हम बदले की भावना से काम नहीं करते. क्रॉस वोटिंग ने हिमाचल में बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत.
बुधवार को दिन भर चले इस सियासी भूचाल के बीच शिमला में कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म हुई. बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हमारी सरकार सुरक्षित है. पार्टी पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग के बाद सीएम सुक्खू ने कहा, "चुनाव को लेकर चर्चा हुई. हमारी सरकार सुरक्षित है."
स्पीकर ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
#WATCH | Shimla: On notice to 6 Congress MLAs who voted for the BJP candidate in the Rajya Sabha elections yesterday, Himachal Pradesh Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania says, "Under the Anti-defection law, the Parliamentary Affairs Minister from the Congress had given a… pic.twitter.com/QTYEDbEH36
— ANI (@ANI) February 28, 2024
हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि दलबदल विरोधी कानून के तहत कांग्रेस के संसदीय कार्य मंत्री ने एक याचिका दी थी. हमने नोटिस भेज दिया है. एक सुनवाई अभी समाप्त हुई है, दोनों पक्षों ने विस्तार से बात की है. मैंने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.