MP Shocker: टिकट के पैसे नहीं थे, तो ट्रेन की बोगी के नीचे पहिए के पास बैठ गया शख्स; 250 किलोमीटर तक का तय किया सफर (Watch Video)
मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपका दिमाग़ चकरा जाएगा. दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने टिकट के पैसे न होने के कारण ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास बैठकर 250 किलोमीटर का सफर तय कर लिया.
MP Shocker: मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपका दिमाग़ चकरा जाएगा. दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने टिकट के पैसे न होने के कारण ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास बैठकर 250 किलोमीटर का सफर तय कर लिया. यह हैरान करने वाली घटना इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी की है, जहां एक शख्स ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए ट्रेन के पहिये के पास बने ट्राली में बैठ कर यात्रा की.
यह मामला तब सामने आया जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान आउटर पर जांच करते समय रेलवे के कर्मचारियों को S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर व्यक्ति लेटा हुआ मिला.
ट्रेन की बोगी के नीचे पहिए के पास बैठकर किया सफर
टिकट के लिए पैसे नहीं, इसलिए उठाया खौफनाक कदम
इस घटना को देखकर रेलवे कर्मचारियों के होश उड़ गए और तुरंत उसे वहां से निकाला गया. पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि उसके पास टिकट के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया. यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को उजागर करती है, क्योंकि इस तरह के खतरनाक सफर से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन के नीचे पहिये के पास बैठना न सिर्फ जानलेवा था, बल्कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह नियमों के खिलाफ भी था.
रेलवे द्वारा निर्धारित नियमों का पालन जरूरी
ऐसे हादसों से बचने के लिए यात्रियों को रेलवे द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना चाहिए और सुरक्षा के सभी उपायों का ध्यान रखना चाहिए. यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी लोग मजबूरी में कितनी भी खतरनाक स्थितियों को अपना लेते हैं, लेकिन यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि क्या हमारे समाज में हर किसी को बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त सहारा मिलता है.