Post Office Scheme : अगर आप चाहते हैं, कि आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा ब्याज भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए बहुत फायदेमंद है. यह भारत सरकार की गारंटी वाली योजना है, जिसमें आपको 5 साल में निश्चित रिटर्न मिलता है.
क्या है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम?
यह पोस्ट ऑफिस की एक छोटी बचत योजना है, जिसमें आप एक बार पैसे लगाकर 5 साल के लिए निवेश करते हैं. इस योजना में सरकार की तरफ से निश्चित ब्याज दिया जाता है, जो पूरी तरह सुरक्षित होता है. चूंकि ब्याज दर सरकार तय करती है, इसलिए इसमें पैसे डूबने या नुकसान का कोई खतरा नहीं होता है. यह योजना उन लोगों के लिए खास है, जो बिना किसी जोखिम के अपने पैसे पर अच्छा और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं.
कौन-कौन खोल सकता है खाता?
इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक आसानी से निवेश कर सकता है. आप यह खाता अकेले खोल सकते हैं, या फिर चाहें तो अधिकतम तीन लोगों के साथ संयुक्त रूप (Jointely) से भी खोल सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी अपना खुद का एनएससी खाता खोल सकते हैं, जबकि नाबालिग बच्चों के लिए उनके माता-पिता उनके नाम से खाता खोल सकते हैं.
इस योजना की खास बात यह है, कि आप किसी भी परिवार के सदस्य को नॉमिनी (Nominee) बना सकते हैं, ताकि भविष्य में पैसे उस व्यक्ति को मिल सकें. साथ ही, इस स्कीम में आप जितने चाहें उतने खाते खोलने की सुविधा भी पा सकते हैं.
कितनी रकम से निवेश कर सकते हैं?
इस योजना में निवेश की शुरुआत आप केवल 1000 रुपये से कर सकते हैं, जो कि न्यूनतम राशि है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, यानी आप अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार जितना चाहें उतना पैसा इसमें लगा सकते हैं. खास बात यह है, कि इस योजना में किए गए निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है, जिससे आप टैक्स भी बचा सकते हैं.
ब्याज कितना मिलेगा?
फिलहाल एनएससी स्कीम पर 7.7% का सालाना ब्याज मिल रहा है, जो हर साल कम्पाउंड (Compound) होकर बढ़ता जाता है. यानी ब्याज पर भी अगली बार ब्याज जुड़ता है, जिससे आपकी कुल रकम और ज्यादा बढ़ जाती है. हालांकि, आपको यह पूरी राशि एक साथ 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद ही मिलती है. इस योजना में पहले 4 साल तक मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है, लेकिन 5वें साल का ब्याज टैक्स के दायरे में आता है.
जरूरत पड़ी तो लोन भी मिल सकता है
अगर आपको निवेश के दौरान बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप अपनी एनएससी को बैंक या किसी एनबीएफसी (NBFC) के पास गिरवी रखकर उस पर लोन ले सकते हैं. इससे आपकी जमा पूंजी भी सुरक्षित रहेगी और जरूरत के समय पैसों की व्यवस्था भी हो जाएगी. सामान्य तौर पर एनएससी खाता 5 साल से पहले बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे खाताधारक की मृत्यु या कोर्ट के आदेश की स्थिति में इसे समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जाती है.
पति-पत्नी मिलकर पाएं ज्यादा फायदा
अगर पति-पत्नी दोनों कमाने वाले हैं, तो वह मिलकर इस योजना में संयुक्त खाता खोल सकते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा. उदाहरण के लिए, अगर दोनों मिलकर 9 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद उन्हें लगभग 13,04,130 रुपये की कुल राशि मिलेगी. इसमें 4,04,130 रुपये केवल ब्याज के रूप में होगा, और यह ब्याज पूरी तरह सुरक्षित और सरकार द्वारा गारंटीड होता है. इस तरह यह योजना दंपति के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद बचत विकल्प बन जाती है.
क्यों चुनें नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की एनएससी योजना कई वजहों से एक भरोसेमंद निवेश विकल्प मानी जाती है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह सरकारी गारंटी के तहत सुरक्षित रहता है, जिससे किसी भी तरह के नुकसान का खतरा नहीं होता है. इसमें मिलने वाला रिटर्न पहले से तय होता है, यानी आपको फिक्स्ड ब्याज मिलता है. साथ ही, इस पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है. जरूरत पड़ने पर आप एनएससी को गिरवी रखकर लोन की सुविधा भी ले सकते हैं, जिससे आपकी सेविंग्स टूटे बिना काम चल सकता है.
यह योजना बच्चों, परिवार और सेवानिवृत्त लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी है, जो सुरक्षित और सुनिश्चित कमाई चाहते हैं.













QuickLY