पानी में डूबी मायानगरी: मुंबई में आज भी तेज बारिश जारी, अगले 4 दिन तक नहीं मिलेगी निजात

मौसम विभाग ने मुंबई सहित कोंकण के सभी इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा, ''पश्चिमी तट पर मानसून सक्रिय है. मुंबई, ठाणे और पश्चिमी तट के आसपास भारी बारिश की उम्मीद है.'' मुंबई में शुक्रवार से ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. लोकल ट्रेन देरी से चल रही हैं.

मुंबई में आफत की बारिश (Photo Credits- Twitter)

महाराष्ट्र में बारिश आफत बनकर आई है. मानसून की पहली बारिश से मुंबईकरों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन पहले दिन ही निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. मुंबई में शुक्रवार से ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. लोकल ट्रेन देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने मुंबई सहित कोंकण के सभी इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो मुंबई शहर में 127 mm, पश्चिम उपनगर में 117mm और पूर्वी उपनगर में 197 mm बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा, ''पश्चिमी तट पर मानसून सक्रिय है. मुंबई, ठाणे और पश्चिमी तट के आसपास भारी बारिश की उम्मीद है.''

लेटलतीफ मानसून ने कई दिनों के इंतजार के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को दस्तक दी और पहली मॉनसूनी बारिश हुई मगर यह पहली बारिश मुंबईवालों के लिए परेशानी का सबब के साथ-साथ कुछ लोगों के लिये काल भी बन गया.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में बारिश से बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शुक्रवार से लगातार महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नासिक, पालघर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.

बारिश की वजह से ही पुणे में दीवार ढह गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को मुंबई में बारिश की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रवक्ता ने बताया कि करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पश्चिमी उपनगरीय इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो अन्य घायल हो गए.

मुंबई के मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट पर मॉनसून काफी सक्रिय है. मुंबई, ठाणे और पश्चिम तट के इलाको में तेज बारिश का अऩुमान है. मुंबई सहित कोंकण के सभी इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. पुणे मौसम विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी ने भारी बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी दी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mumbai Local Train Update: नए साल पर मुंबईकरों को CR का बड़ा तोहफा, 26 जनवरी से हार्बर लाइन पर फिर दौड़ेंगी AC लोकल ट्रेनें, चेक टाइम

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\