Delhi Airport Rooftop Accident: दिल्ली में शनिवार रात तेज बारिश और आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. इसका सबसे बड़ा असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर देखने को मिला, जहां छत का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते गिर गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के बाहर का ओवरहैंग यानी बाहर की छत जमीन पर गिर गई और चारों तरफ पानी फैल गया. इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन की सफाई भी दी है. उनके मुताबिक, टर्मिनल 1 पर जो हिस्सा गिरा है, वह एक टेंशन फैब्रिक स्ट्रक्चर था.
''यह डिजाइन के अनुसार भारी बारिश के दबाव को झेलते हुए पानी के बहाव को दिशा देने के लिए अपने आप नीचे झुक गया. टर्मिनल की मुख्य संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है.''
ये भी पढें: Delhi: दिल्ली के खजूरी खास में गुटखा थूकने से जुड़़े विवाद में एक व्यक्ति को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 में भारी बारिश से फैब्रिक स्ट्रक्चर ढहा
वीडियो Delhi Airport का है .... pic.twitter.com/zgdD5kxYdl
— Ashish rai (@journorai) May 25, 2025
तुरंत लिया गया एक्शन: एयरपोर्ट प्रबंधन
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि मौके पर तुरंत एक्शन लिया गया और ग्राउंड स्टाफ ने हालात को कंट्रोल में लाकर ऑपरेशंस को सामान्य कर दिया. इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा और एयरपोर्ट की कार्यक्षमता पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, शनिवार रात करीब 2 बजे दिल्ली में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं और कुछ ही मिनटों में लगभग 80 मिमी बारिश हो गई. यह सारा असर सिर्फ 30-45 मिनट के अंदर हुआ, जिससे एयरपोर्ट और कई इलाकों में पानी भर गया.
इस अचानक आए मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 49 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जिनमें 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं.
बारिश ने इंफ्रास्ट्रक्चर की खोल दी पोल
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली में 81.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई और हवाओं की गति 82 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. दिल्ली के कई इलाकों में भी इस तूफान और बारिश का असर साफ दिखा. कई जगहों पर भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.
दिल्लीवासियों के लिए यह मौसम जहां राहत भरा भी रहा, वहीं इसने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल भी खोल दी. एयरपोर्ट जैसी हाई सिक्योरिटी और अत्याधुनिक जगह पर छत का गिरना चिंता का विषय है.












QuickLY