Heavy Rainfall In Telangana: हैदराबाद में भारी वर्षा से शहर के कुछ हिस्सों में जल जमाव, तालाब टूटने से रिहायशी इलाकों में आयी बाढ़
हैदराबाद में बाढ़ की स्तिथि, (फोटो क्रेडिट्स: ANI )

हैदराबाद में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. पिछले एक हफ्ते से हो रही बरसात से लोगों के घरों में पानी भर जाने के कारण उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. शनिवार को हैदराबाद में फिर हुई बारिश से पानी जमाव के कारण यातायात बाधित हो गया. शनिवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10 बजे तक मेडचल मल्काजगिरी जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 157.3 मिमी और शहर के उप्पल के पास बांदलागुड़ा में 153 मिमी बारिश हुई. शहर के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हुई. और अब हैदराबाद के बाबा नगर में तालाब टूटने की वजह से बाढ़ आ गई है. लोगों के घरों में पहली मंजिल तक पानी भर गया है. कई लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा तो कई को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट होना पड़ा. करंट लगने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Heavy Rains in Hyderabad: हैदराबाद में भारी बारिश के चलते राज्य सरकार का बड़ा फैसला, गुरूवार और शुक्रवार के दिन छुट्टी की घोषणा; लोगों से घरों में रहने की अपील

चंद्रायनगुट्टा इलाके का एक वीडियो एनआई ने ट्वीट किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह से रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बाढ़ की स्तिथि काफी भयावह है. पानी का बहाव इतना तेज है कि इसमें कोई भी बह जाए.

देखें वीडियो:

अचानक आई बाढ़ की वजह से पानी के तेज बहाव से गाड़ियां बह जा रही है. लोग रस्सियों की मदद से एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं. तालाब भर जाने की वजह से उसका पानी छह कॉलोनियों में भर चुका है. वीडियो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की स्तिथि काफी भयावह है.