Kal Ka Mausam, 28 May 2025: कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ इलाकों में लू का भी खतरा; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम?
Photo- @Indiametdept/X

कल का मौसम, 28 मई 2025: देशभर में 28 मई का दिन भारी बारिश और तेज हवाओं के नाम रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते कई राज्यों में मूसलधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ इलाकों में लू की स्थिति भी बनी हुई है. खासकर केरल और माहे में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

ये भी पढें: Aaj Ka Mausam, 27 May 2025: भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट, कई राज्यों में बेकाबू रहेगा मानसून; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम? (Watch Video)

कैसा रहेगा कल का मौसम?

पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम?

कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासकर महाराष्ट्र के घाट इलाकों और कोंकण बेल्ट में मूसलधार बारिश हो सकती है. गुजरात में भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है. गुजरात राज्य में कहीं-कहीं 60 से 70 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं.

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत का मौसम?

ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. असम और मेघालय में 29 और 30 मई को अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 30 और 31 मई को यहां मौसम और बिगड़ सकता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.

राजस्थान में लू का अलर्ट जारी

राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और जम्मू क्षेत्र में लू के हालात बने रहेंगे. खासतौर पर 27 और 28 मई को इन इलाकों में पारा 45 डिग्री के आसपास रह सकता है, जिससे लू का असर और बढ़ जाएगा.