Aaj Ka Mausam, 27 May 2025: भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट, कई राज्यों में बेकाबू रहेगा मानसून; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम? (Watch Video)
Photo- @Indiametdept/X

आज का मौसम, 27 मई 2025: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर और पूर्वोत्तर भारत तक अगले कुछ दिनों में मानसून की जोरदार दस्तक देखने को मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज, 27 मई 2025 को कई राज्यों के लिए भारी बारिश, तूफानी हवाओं और गरज-चमक के साथ बौछारों का अलर्ट जारी किया है. खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा और उत्तर-पूर्व के राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण भारत के राज्यों में 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. केरल, कर्नाटक के तटीय और घाट वाले इलाकों में बारिश के साथ तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है.

कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) भी हो सकती है, जिससे जलभराव और भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है.

ये भी पढें: Mumbai Rain Incident Update: मुंबई में बारिश का कहर, मानसून की समय से पहले दस्तक से कई घटनाएं, 25 जगहों पर लगी आग, 45 पेड़ गिरे, जानें हादसों से जुड़ी अन्य डिटेल्स

कैसा रहेगा आज का मौसम?

द. भारत में भारी बारिश की चेतावनी

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी-तूफान का असर दिखेगा. यहां 27 से 31 मई तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.

मुंबई से लेकर गुजरात तक बारिश

महाराष्ट्र के कोंकण, मुंबई, घाट क्षेत्रों और मराठवाड़ा में आज, 27 मई को भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही गुजरात के कुछ हिस्सों में भी तेज़ आंधी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात राज्य के लिए 50-60 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवा और कहीं-कहीं तूफानी झोंकों (Squall) का अनुमान जताया है.

पूर्वोत्तर भारत में बढ़ेगा मानसून

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है. 28 मई से 1 जून तक यहां कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. असम और मेघालय में 29 मई के बाद स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.

उत्तर भारत में बारिश और ओले

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 27 मई से मौसम बिगड़ने के संकेत हैं. हिमाचल में 27 और 28 मई को ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी चेतावनी है. उत्तराखंड में 28 से 30 मई तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

कहीं बारिश, तो कहीं गर्मी का सितम

जहां एक ओर देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश राहत लाएगी, वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 27 और 28 मई को हीटवेव (लू) की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

अलर्ट और तैयारी

मौसम विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और NDRF तथा SDRF टीमों को तैयार रखने का निर्देश दिया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.