Nashik Road Accident: नाशिक के आड़गांव के पास एक भीषण हादसा सामने आया है. जिसमें आयशर और ब्रेजा कार की टक्कर हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी की ब्रेजा कार चकनाचूर हो गई.इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना नासिक के आड़गांव इलाके में रात करीब 11 बजे हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक़ आयशर ट्रक डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही कार से टकराया. इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया है. पुलिस इस घटना में उसकी तलाश कर रही है. ये भी पढ़े :West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल में लॉरी-एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर, दो महिलाओं समेत छह की मौत
इस घटना में अक्षय जाधव, सज्जू शेख ,अरबाज तांबोळी और रहेमान तांबोळी की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है की मरनेवाले सभी नाशिक के सिडको परिसर के रहनेवाले थे.