Mumbai Heatwave Alert: मुंबई में बढ़ती गर्मी को लेकर कल तक लिए हीटवेव का अलर्ट, 38 डिग्री तक जा सकता है तापमान

मुंबई में मार्च महीने में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है, जिससे मुंबईकर गर्मी से परेशान हो गए हैं. मुंबई में बढ़ती गर्मी को लेकर IMD ने कल, यानी 11 मार्च तक के लिए हीटवेव घोषित किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

(Photo Credits ANI)

Mumbai Heatwave Alert:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मार्च महीने में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है, जिससे मुंबईकर गर्मी से परेशान हो गए हैं. मुंबई में बढ़ती गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कल, यानी 11 मार्च तक के लिए हीटवेव घोषित किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने रविवार, 9 मार्च से मंगलवार 11 मार्च तक हीटवेव की घोषणा की है. मुंबई की बात करें तो दो हफ्ते के अदंर हीटवेव को लेकर IMD ने दूसरी बार अलर्ट जारी किया है. इससे पहले, मुंबई में 25 और 26 फरवरी को हीटवेव के कारण अलर्ट जारी हुआ था, जब तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था.

12 मार्च से तापमान में आ सकती है गिरावट!


भारतीय मौसम विभाग (IMD)  के अनुसार, 11 मार्च तक मुंबई में गर्मी भीषण रहेगी. हालांकि 12 मार्च से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बनी रहेगी. यानी 12 मार्च के बाद भी लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. IMD की समर 2025 आउटलुक पहले ही मार्च महीने में हीटवेव और मौसम में सामान्य से अधिक तापमान की भविष्यवाणी कर चुकी है. यह भी पढ़े: Heatwave Alert: उत्तरभारत में भीषण गर्मी की लहर, 33 लोगों की मौत, बिहार में तापमान ने तोड़ा 128 वर्षों का रिकॉर्ड; जाने IMD का मौसम का हाल

मुंबई, ठाणे सहित इन जिलों में बढ़ेगी गर्मी


भारतीय मौसम विभाग के 9 मार्च के मौसम रिपोर्ट के अनुसार, कोंकण क्षेत्र, जिसमें मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी शामिल हैं. अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, और उसके बाद धीरे-धीरे गिरावट आएगी. कोंकण के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

IMD मुंबई के निदेशक सुनील कांबले का बयान


IMD मुंबई के निदेशक सुनील कांबले ने कहा, "मुंबई में पूर्वी और उत्तरी हवाओं का प्रभाव है, जिसके कारण दोपहर और शाम के तापमान में वृद्धि हो रही है. 11 मार्च तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

नागरिकों से IMD की अपील


मुंबई में पड़ने वाली गर्मी को लेकर IMD की तरफ से निदेशक सुनील कांबले ने नागरिकों से अपील करते हुए सलाह दी है कि वे गर्म और उमस भरे मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें, जैसे कि हाइड्रेटेड रहना और अत्यधिक गर्मी के संपर्क से बचना.

  जानें महाराष्ट्र में 9 मार्च को कैसा रहा तापमान


आईएमडी के 9 मार्च के मौसम रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र भर में तापमान सामान्य से ऊपर रहा. उत्तर कोंकण में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण कोंकण में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस, उत्तर मध्य महाराष्ट्र में 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं  दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में 33 से 39 डिग्री सेल्सियस और मराठवाड़ा में 36 से 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mumbai Local Train Update: नए साल पर मुंबईकरों को CR का बड़ा तोहफा, 26 जनवरी से हार्बर लाइन पर फिर दौड़ेंगी AC लोकल ट्रेनें, चेक टाइम

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\