नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और बिहार पर गर्मी की प्रचंड मार पड़ रही है. यहां हीटवेव जानलेवा बन चुकी है. यूपी-बिहार में भीषण गर्मी से मौत का आकंड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल, मंगलवार, 20 जून तक उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, और झारखंड सहित कुछ राज्यों में लू से गंभीर लू की स्थिति की भविष्यवाणी की है. Cyclone Biparjoy: राजस्थान में तबाही मचा रहा है तूफान, बाड़मेर, जालोर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात.
विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ इलाकों में 18 से 20 जून तक लू से भीषण लू जारी रहने की संभावना है. 18 और 19 जून को तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने का अनुमान है.
यूपी-बिहार में जानलेवा हीटवेव
भीषण गर्मी और लू से उत्तर प्रदेश और बिहार में करीब 100 लोगों की जान चली गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर यह सामने नहीं आया है कि मौत की वजह लू लगना है. लखनऊ से आई एक जांच टीम बलिया जिले में हुई मौतों के कारणों की जांच कर रही है.
आईएमडी के मुताबिक, हीटवेव की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा होता है. मौसम विभाग ने लोगों को धूप में बाहर न निकलने की सलाह भी दी है. मौसम विभाग की अपील है कि इस मौसम में पर्याप्त पानी पीएं (प्यास न होने पर भी) और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, छाता, धूप का चश्मा जैसी वस्तुओं का उपयोग कर धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें.
दिल्ली में बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 54 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच रही. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.