Heatwave In Bihar: बिहार में गर्मी का सितम जारी, पटना में 12वीं तक के सभी स्कूल 24 जून तक बंद, आदेश जारी

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाको में एक पखवारे से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं

हीटवेव अलर्ट (Photo Credits: PTI)

पटना, 17 जून: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाको में एक पखवारे से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं पटना तथा कई जिलों में लोग सुबह में ही दोपहर का एहसास कर रहे हैं इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहाकि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है. यह भी पढ़े: Heatwave In Bihar: बिहार में उमस भरी गर्मी, 12वीं तक के स्कूल 18 जून तक बंद

गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है राज्य के नौ शहरों में शुक्रवार को गर्मी की लहर के हालात रहे सुबह में ही पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया शुक्रवार को शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया का 43.9 डिग्री, पटना का 43.6 डिग्री, बांका का 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में शनिवार को भीषण लू की चेतावनी दी है मौसम विभाग ने राज्य के 10 शहरों के लिए रात में दोपहर जैसी स्थिति का अलर्ट जारी किया है मौसम वैज्ञानिकों ने खुले में होने वाली गतिविधियों को रोकने की सलाह दी है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक-दो दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है.

Share Now

\