![Heatwave In Bihar: बिहार में उमस भरी गर्मी, 12वीं तक के स्कूल 18 जून तक बंद Heatwave In Bihar: बिहार में उमस भरी गर्मी, 12वीं तक के स्कूल 18 जून तक बंद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/Heatwave-1-380x214.jpg)
पटना, 12 जून: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में सोमवार को उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं पटना तथा कई क्षेत्रों में रविवार शाम को हुई बारिश के बाद सोमवार को तेज धूप निकली इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.यह भी पढ़े: Bihar School Winter Vacation: कड़ाके की ठंड के बीच पटना में 10वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, आदेश जारी
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है वैसे, पटना में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
लेकिन, सोमवार को फिर से तीखी धूप निकली है इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है इधर, विभाग ने अगले दो दिनों में बिहार में मानसून के पहुंचने की भी संभावना जताई है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक दो दिनों में बिहार में मानसून पहुंचने की संभावना है बिहार में पुरवा हवा के प्रभाव से लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.