लखनऊ : प्रदेश की राजधानी समेत आस-पास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही से उमसभरी गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में छाए बादल, मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का लगाया अनुमान
कानपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री, गोरखपुर का 27.6 डिग्री, बनारस का 26.4 डिग्री, इलाहाबाद का 27.6 डिग्री, बरेली का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.