Covid-19 New Advisory: देश के कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) शुक्रवार (7 अप्रैल) को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, NTAGI के अधिकारी भी शामिल होंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा "बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्यों का दिशानिर्देश दिए हैं और PM मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे." ये भी पढ़ें- Corona Virus Epidemic: कोविड-19 रोधी टीका वायु प्रदूषण से प्रभावित लोगों पर कम असरदार रहा - शोध
बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्यों का दिशानिर्देश दिए हैं और PM मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य… pic.twitter.com/0TpkNuGfT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
देश में कोविड-19 मामलों में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से लगभग 20 प्रतिशत अधिक हैं. ये पिछले 195 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 मामले सामने आए थे.
देश में अभी 25,587 कोरोना संक्रमित लोगों का का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है.