VIDEO: शिक्षिका को धमकाने के लिए हेडमास्टर शराब के नशे में बंदूक लेकर पहुंचा स्कूल, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का वीडियो आया सामने
छत्तीसगढ़ राज्य की एक स्कूल में एक ऐसी घटना हुई है. जिसने शिक्षा प्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए है. दरअसल एक स्कूल का हेडमास्टर सीधे स्कूल में शिक्षिका को धमकाने के लिए बंदूक लेकर पहुंचा.
सूरजपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य की एक स्कूल में एक ऐसी घटना हुई है. जिसने शिक्षा प्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए है. दरअसल एक स्कूल का हेडमास्टर सीधे स्कूल में शिक्षिका को धमकाने के लिए बंदूक लेकर पहुंचा. इस घटना के बाद शिक्षा क्षेत्र में हलचल मच गई है. ये घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक में स्थित बरबसपुर हाईस्कूल का है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन सवाल अब भी उठ रहे है. आरोपी हेडमास्टर का नाम सुशील कुमार कौशिक है और जब वो स्कूल पहुंचा तो वो शराब के नशे में था. बताया जा रहा है की अपनी सहकर्मी महिला टीचर को डराने और धमकाने के लिए वो गन लेकर स्कूल पहुंचा था. ये भी पढ़े:VIDEO: क्लास में बच्चे खुद से पढ़ रहे है और टीचर आराम से कुर्सी पर सोती नजर आई, बिलासपुर जिले का वीडियो आया सामने
हेडमास्टर महिला टीचर को धमकाने बंदूक लेकर पहुंचा स्कूल
इस दौरान इसका किसी ने चोरी चुपके वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका ने इसकी जानकारी तुरंत शिक्षणाअधिकारी को दी और प्रतापपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई. इस घटना के बाद हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और इसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anshuman_sunona नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.