Mumbai Airport Gold Smuggling: तीन अंडरवियर पहनकर कर रहा था सोने की तस्करी, आईडिया देखकर कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान, मुंबई एयरपोर्ट की घटना
Credit-(Pixabay, Pexels)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने के मामले में एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. इस कर्मचारी के चोरी करने के आईडिया को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए है. इस कर्मचारी ने सोने की तस्करी करने के लिए तीन अंडरवियर पहने हुए थे.

जानकारी के मुताबिक़ एयर इंडिया सर्विसेज लिमिटेड के एक कर्मचारी को सोने की तस्करी के सिंडिकेट के ग्रुप का सदस्य होने के आरोप में मुंबई के एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारयों ने गिरफ्तार किया है. इस कर्मचारी के सोने की तस्करी करने के आईडिया को देखकर अधिकारियों का भी सिर चकरा गया है.ये भी पढ़े:Gold Smuggling Mumbai: अमूल बटर और अंडरगारमेंट में सोने की तस्करी करनेवाला मुंबई Airport पर गिरफ्तार -Video

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एक कर्मचारी को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस कर्मचारी ने सोने को छूपाने के लिए तीन अंडरवियर पहनी हुई थी और इस तरह से वह सोने की तस्करी कर रहा था. इस घटना को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने रिपोर्ट प्रकाशित की है.मंगलवार की रात, कस्टम अधिकारियों ने जांच के दौरान शक के आधार पर टी-2 टर्मिनल के प्रस्थान क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा कार्यकारी मयूर कोराडे को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसने  पूछताछ करने पर एयरपोर्ट के बाहर से ट्रांजिट यात्री द्वारा तस्करी का सोना ले जाने की बात कबूल कर ली.

आरोपी पर मामला दर्ज

उसने स्वीकार किया कि उसे सोना एक ट्रांजिट यात्री से प्राप्त करना था जो संयुक्त अरब अमीरात से कोलंबो जा रहा था. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी मदद से हमने सोना देने वाले यात्री को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला.सोने की तस्करी के आरोप में कस्टम विभाग ने कोराडे पर मामला दर्ज किया. अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों पर सोने के अवैध परिवहन की सुविधा देने का उसपर आरोप है. लेकिन कोराडे के वकील आफ़ताब क़ुरैशी ने इस गिरफ़्तारी का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह ग़ैरक़ानूनी है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.