Love, Denial and Bomb: यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने और उसे परिवार समेत जान से मारने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बना डाला. हालांकि, वह अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और अब जेल की हवा खा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें आपातकालीन सेवा 112 नंबर पर सूचना मिली कि जगदीशपुरा क्षेत्र में एक चाय के खोखे के नीचे बम है. फिर आनन-फानन में पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें: UP Shocker: यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या, आरोपी एनकाउंटर में ढेर
प्रेमिका से बदला लेने के लिए यूट्यूब वीडियो देखकर बनाया बम बना दिया:
थाना जगदीशपुरा क्षेत्रांतर्गत खोखे के नीचे बम रखे होने की सूचना पर, तत्काल पुलिस एवं बीडीएस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, तथाकथित वस्तु की जांच कर, आवश्यक कार्यवाही करते हुए, सीसीटीवी आदि के माध्यमों से आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में @DCPCityAgra द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/Ywe4lhadfR
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) March 19, 2024
घटनास्थल से लोगों को हटाने के बाद संदिग्ध वस्तु की जांच की गई. इसके बाद बीडीएस टीम ने उस संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर दिया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी वीडियो की सहायता से बम प्लांट करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी ने बताया कि चाय का खोखा चलाने वाले परिवार की एक लड़की से वह एक तरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की ने उसके प्यार को ठुकरा दिया था. इससे नाराज होकर वह उससे बदला लेना चाहता था. इसी के चलते उसने यूट्यूब देखकर दिवाली के पटाखों से बम बनाया था.
फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.