Atiq Ahmad Pakistan Connection: अतीक अहमद का पाकिस्तान-ISI और लश्कर से कनेक्शन, बताया कैसे बॉर्डर पार से सप्लाई होते थे हथियार
माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक अहमद का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से यह कहकर रिमांड मांगी है कि माफिया अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था.
Atiq Ahmad Pakistan Connection: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक अहमद का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से यह कहकर रिमांड मांगी है कि माफिया अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था. पुलिस ने कहा कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराए जाते थे. फिर इन हथियारों को आरोपी कुछ व्यक्तियों से खरीदते थे. Asad Ahmed Encounter: बेटे की मौत की खबर सुनते ही रोने लगा अतीक अहमद.
कोर्ट के सामने दायर यूपी पुलिस की चार्जशीट में माफिया से नेता बने अतीक अहमद के रिकॉर्ड किए गए बयान का जिक्र है. बयान में अतीक ने कहा, 'मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से सीधे संबंध हैं. पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब की सीमा पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं. इस खेप से हथियार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भी मिलते हैं." अगर आप मुझे अपने साथ ले जाते हैं, तो मैं उस पैसे और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोला-बारूद को बरामद करने में आपकी मदद कर सकता हूं.'
चार्जशीट में खुलासा
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. वकीलों की काफी भीड़ रही. कोर्ट में सरकारी वकील ने 14 दिन की रिमांड मांगी. इस पर अतीक के वकील ने कहा कि अतीक की तबीयत सही नहीं चल रही है, इसलिए रिमांड मंजूर न की जाए. कोर्ट ने दोनों की चार-चार दिन की रिमांड मंजूर की है.
मुठभेड़ में मारा गया अतीक का बेटा असद
गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी असद अहमद को झांसी में यूपी एसटीएफ ने मारा गया. उसका शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. अतीक को बेटे के एनकाउंटर की खबर कोर्ट में मिली जिसके बाद वह रोने लगा.