हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. हादसे में 116 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. साथ ही इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हैं. अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी ने कहा, "अब तक मरने वालों की संख्या 116 है और घायलों की संख्या 18 है और वे खतरे से बाहर हैं." सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. Hathras Stampede: कीचड़ व फिसलन भरी जमीन होने और 'भोले बाबा' के दर्शन की होड़ में हाथरस में भगदड़ मची.
रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. इस घटना को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "सत्संग के बाद सबको निकलने की जल्दी हो रही थी. रास्ता चौड़ा नहीं था. अचानक हमें पीछे से धक्का लगा और भगदड़ मच गई."
116लोगों की हुई मौत
Uttar Pradesh's Hathras stampede: Chaitra V, Commissioner Aligarh says, "Death toll is 116 and the number of injured is 18." pic.twitter.com/YpI56rk7xq
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पढ़ें प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
हाथरस भगदड़ कांड के एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बहुत लोग घायल हैं. हम सत्संग में गए थे, सत्संग खत्म हो गया और अचानक भगदड़ मच गई, रास्ता जाम हो गया, निकलने के लिए जगह नहीं थी. फिलहाल, प्रशासन द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है. डीएम समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों व घायलों के मुआवजे का भी ऐलान किया है. वहीं, आज लोकसभा सत्र के दौरान पीएम मोदी ने भी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.