उत्तर प्रदेश सरकार ने साजिश का दावा किया था. यूपी की सरकार ने कहा था कि हाथरस गैंगरेप मामले में (Hathras Gangrape) के बाद बड़ी साजिश रची गई थी. जिसमें कहा गया था कि जाति आधारित संघर्ष की साजिश, सरकार की छवि बिगाड़ने की साजिश रची गई है. इस जानकारी के बाद से यूपी पुलिस चौकन्नी हो गई थी. वहीं इस मामलें में यूपी पुलिस की टीम ने मथुरा में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए चारो लोगों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से है. रिपोर्ट के मुताबिक ये चार लोग दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे थे. इस दौरान चेकिंग में पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने तलाशी ली. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, कुछ संदिग्ध साहित्य बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार किए चारों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा था कि हाथरस कांड के सहारे राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है. सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. हाथरस कांड में अमन-चौन बिगाड़ने की साजिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यह भी पढ़ें:- Hathras Gangrape Case: हाथरस दुष्कर्म मामले के आरोपियों पर इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता निजाम मलिक हुए गिरफ्तार, मामला दर्ज.
ANI का ट्वीट:-
Four persons who were on their way to Hathras from Delhi apprehended from Mathura yesterday. They were found to have links with Popular Front of India (PFI): UP Additional Director General of Police (Law and Order) Prashant Kumar pic.twitter.com/32Hnb4JTHA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2020
उन्होंने कहा था कि इस मामले में अलग-अलग थानों में मुकदमे लिखे गए हैं और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ 13 केस दर्ज किए गए हैं. हाथरस में दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कुछ अराजक तत्व प्रदेश में अमन-चैन बिगाड़ने और जातीय द्वेष फैलाने के उद्देश्य से पीड़ित परिवार को भड़काने, गलत बयान देने के लिए दबाव बनाने और उन्हें 50 लाख रुपये का प्रलोभन देने की कोशिश करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. ( एजेंसी इनपुट)