नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते कई दिनों से कोरोना (COVID-19) के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15 फीसदी से भी आगे पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. इस बीच टेंशन और अधिक इसलिए बढ़ गई है क्यों कि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. सावन के बाद अब रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार हैं. इन त्योहारों में बाजारों में भीड़ उमड़ना कोरोना संक्रमण को और रफ्तार दे सकते हैं. Madhya Pradesh: एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगाई COVID वैक्सीन, वैक्सीनेटर ने कहा- इसमें मेरी कोई गलती नहीं.
दिल्ली में 6 महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले समाने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2495 नए मामले हैं और 7 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है. जो गत 180 दिनों में इस संक्रामक बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 15.41 प्रतिशत हो गई है.
विभाग ने बताया कि इससे पहले 13 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक 13 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई थी और 2,668 नए मामले आए थे. इस समय दिल्ली में 253 कंटेनमेंट जोन हैं. दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को देखकर हर किसी को यही चिंता सता रही है कि क्या यह चौथी लहर की शुरुआत है? हालांकि इस बारें में विशेषज्ञों का कहना यह है कि बिना किसी नए वेरिएंट के चौथी लहर नहीं आएगी.
विशेषज्ञों ने कहा है कि त्योहारी मौसम नजदीक आने के साथ लोगों के ढिलाई बरतने से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और आगे भी यह क्रम जारी रह सकता है.
पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं ,लेकिन भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें हल्के लक्षण सामने आ रहे हैं.
त्योहारों के बीच बरतें सावधानी
आने वाले दिनों में देश में रक्षाबंधन, 15 अगस्त और जन्माष्टमी की धूम धाम रहेगी. ऐसे में बाजारों की भीड़ कोरोना के मामलों को और बढ़ा सकती है. इसलिए आम लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. बाजारों में बिना मास्क के जाने की भूल न करें. कोविड नियमों का पालन करें. सावधानी ही आपको इस संक्रमण से बचा सकती है.