Haryana Shocker: महिला के बारे में खौफनाक खुलासा, प्रेमी के सामने रखी अजीब शर्त, बोलीं- पहले मेरे पति की हत्या करो, फिर रचाऊंगी शादी
(Photo Credit : Pixabay)

Haryana Shocker: हरियाणा से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं. यहां एक महिला ने पहले बहन से मिलकर प्रेमी (Boyfriend) के हाथों जीजा की हत्या कराने के बाद विवाहिता ने पूरी वारदात की वीडियो बनवाई थी. प्रेमी उस महिला से प्रेम करता था, इसमे वह चाहता था कि वह अपने पति को छोड़ दे और उसके साथ शादी करें. लेकिन महिला ने उसके सामने अजीब शर्त रखी. उसने कहा कि वह पहले उसके पति की हत्या (Murder) करे फिर वह उससे शादी करेगी.

प्रेमिका (Girlfriend) की इस शर्त को जब प्रेमी ने मानने से मना कर दिया तो उसने जीजा की हत्या में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद भी जब प्रेमी हत्या करने के लिए राजी नहीं हुआ तो बहन के साथ मिलकर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत के बाद पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शूरू किया तो एक के बाद एक खुलासें हुए. जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. यह भी पढ़े: Punjab Shocker: प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ घूमते देख आगबबूला हुआ बॉयफ्रेंड, बीच सड़क पर चली गोली

दरअसल करनाल के दाहा-बछिदा का रहने वाला अशोक भारत नगर में रहता था. वह तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था. उसका सबसे बड़ा भाई बिजेंद्र और मंझला भाई राजू है. तीनों की शादी हो चुकी है. तीनों भाइयों में अशोक की पत्नी सोनू और राजू की पत्नी ऊषा दोनों सगी बहनें हैं. राजू कुछ साल पहले के एक फैक्टरी में काम करता था.  उसी फैक्टरी के मालिक के ड्राइवर का नाम दीपक हैं. राजू से दीपक की दोस्ती होने पर वह उसके घर आने जाने लगा. इस बीच उसकी दोस्ती उसकी पत्नी ऊषा से हो गई.

दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद दीपक और ऊषा का रिश्ता करीब होता चला गया. इस बीच अशोक की पत्नी सोनू के भी किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध थे. अशोक के नाम एक प्लॉट था, जिस पर सोनू और उसकी बहन ऊषा की नजर थी. यही कारण है कि दोनों बहनों ने दीपक की मदद से पहले अशोक को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

साजिश के तहत 19 सितंबर की रात सोनू ने पति अशोक को फोन किया और कहा कि दीपक उसे प्लॉट के मामले में कुछ प्रॉपर्टी डीलरों से मुलाकात कराएगा. अशोक ने मना किया लेकिन पत्नी ने कहा कि हम प्लॉट नहीं बेचेंगे लेकिन एक बार दीपक से मिल लो. वह उनका काबड़ी रोड पर इंतजार कर रहा है. पत्नी की बात मानते हुए अशोक दीपक के पास गया. अशोक उसके बारे में कुछ समझ पाता कि वह उसे नहर पर ले गया. जहां पर पहले से ही दीपक के दो दोस्त वहां पर मौजूद थे. सभी ने मिलकर अशोक की हत्या कर दी. वे पकड़े ना जाएं फिर शव को जलाकर नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने इस मामले में जब दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मृतक अशोक की पत्नी और उसकी बहन ऊषा के बारे में के के बाद एक राज खुलते चले गये.