चंडीगढ़: देश में कोरोना (Coronavirus) की बेकाबु होती रफ्तार को नियंत्रित करने की तमाम कोशिशों के साथ ही धीरे-धीरे देश को अनलॉक (Unlock) करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) जिलों में आगामी 1 जुलाई से शॉपिंग मॉल्स (Shopping Malls) फिर से खोले जाएंगे. हरियाणा सरकार ने यहां शॉपिंग मॉल्स को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन इस दौरान मॉल्स (Malls) को केंद्र सरकार द्वारा जारी सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) यानी एसओपी (SOP) का पालन करना अनिवार्य होगा. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते करीब तीन महीने पहले देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से इन शॉपिंग मॉल्स को बंद कर दिया गया था.
बता दें कि अनलॉक 1 के तहत 8 जून को हरियाणा में धार्मिक स्थलों और शॉपिंग मॉल्स को खोला गया था, लेकिन गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए धार्मिक स्थलों को शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति नहीं मिली थी. अब 1 जुलाई से शॉपिंग मॉल हरियाणा और गुरुग्राम में खुलेंगे, पर धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: हरियाणा के रोहतक में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.4 आंकी गई तीव्रता
1 जुलाई से खुलेंगे शॉपिंग मॉल
Shopping malls will re-open in Gurugram and Faridabad districts from July 1 following the Standard Operating Procedure (SOPs) issued by the central government: Haryana Government
— ANI (@ANI) June 28, 2020
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों पर नजर डालें तो यहां अब तक कोविड-19 के 13 हजार 427 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने से 218 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इलाज के जरिए 8 हजार 472 लोग ठीक भी हो चुके हैं. उधर रविवार को देश में कोरोना का आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 859 तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की तादात बढ़कर 16 हजार 095 हो गई है.