रोहतक: देश में लगातार भूकंप (Earthquake) के झटकों के आने का सिलसिला जारी है. देश के कई हिस्सों में आ रहे भूकंप के कारण लोगों के मन में भी खौफ का माहौल बना हुआ है. इसी क्रम में अब एक बार फिर हरियाणा (Haryana) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शनिवार रात हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में भूकंप से धरती कांपी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 दर्ज की गई है. भूकंप रात 9 बजकर 11 मिनट पर आया था.
भूकंप कम तीव्रता का था इसमें किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. इससे पहले शुक्रवार को भी रोहतक में भूकंप के झटके मेहसूस किए गए थे. शुक्रवार को 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था. लगातार आ रहे भूकंप के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है. यह भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के हानले में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 दर्ज- नुकसान की सूचना नहीं.
2.4 तीव्रता का भूकंप-
An earthquake of magnitude 2.4 on the Richter scale hit 3 km northwest of Rohtak, Haryana at 21:11:23 (IST) today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) June 27, 2020
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा, "रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता का भूकंप आज रोहतक, हरियाणा के उत्तर-पश्चिम में 3 किमी दूर 21:11:23 पर आया." बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस साल अप्रैल से अब तक एक दर्जन से अधिक भूकंप दर्ज किए गए हैं.
बता दें कि पिछले कई महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात में भी पिछले महीनों से थोड़े वक्त के अंतराल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी बीते महीनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.