Haryana Shocker: हरियाणा में परिजनों के सामने तीन महिलाओं से सामूहिक बलात्कार, आरोपी फरार, जांच जारी

हरियाणा के पानीपत में तीन महिलाओं से उनके परिवार के सदस्यों के सामने चार अज्ञात पुरुषों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Photo Credits: File Image

चंडीगढ़, 21 सितंबर: हरियाणा के पानीपत में तीन महिलाओं से उनके परिवार के सदस्यों के सामने चार अज्ञात पुरुषों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार देर रात हुई जिसमें आरोपियों के पास चाकू और अन्य धारदार हथियार थे. यह भी पढ़ें: Died By Suicide Due To Loneliness: अकेलापन न झेल पाने के कारण छात्रा ने पीजी आवास में की आत्महत्या

परिवार के घर में चार लोग घुस गए और तीन महिला श्रमिकों से बलात्कार करने से पहले परिजनों के सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पैसे और आभूषण भी लूट लिए.

पुलिस के अनुसार, वहीं एक दूसरे मामले में बुधवार रात को ही एक महिला पर हमला कर दिया और उसके पति को लूट लिया. यह घटना सामूहिक बालात्कार वाले स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर हुई जिसमें महिला की मौत हो गई.

पुलिस को दूसरी घटना में भी उन्हीं लोगों के शामिल होने का संदेह है जो सामूहिक दुष्कर्म में शामिल थे क्योंकि हमलावरों ने जबरन दंपति के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उस व्यक्ति के पैसे और उसका मोबाइल फोन लूट लिया.

पानीपत के मतलौडा पुलिस थाने के प्रभारी विजय ने कहा कि दोनों घटनाएं एक ही गांव की हैं. उन्होंने कहा, "जांच चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\