Hisar School Bus Accident: हरियाणा के हिसार में छात्रों से भरी डीएसपी की स्कूल बस (DPS School Bus) ने गुरुवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जाते समय बकाबू होने के बाद कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिससे सड़क पर कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है. वहीं हादसे में एक बाइक सवार जख्मी हुआ है. हादसे में बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया था. हादसे के बाद बीच सड़क पर हंगामा मच गया. बस का ड्राइवर वहां से भागता कि लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसे जमकर पीटने के बाद पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फूटेज में गाड़ियों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है. वहीं हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि बस सुबह- सुबह बारिश हुई थी. बारिश के दौरान बस काफी तेज रफ़्तार से जा रही थी. जिसकी वजह से बस का ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया. जिससे बस बेकाबू होने की वजह से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. यह भी पढ़े: Amarnath Yatra Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदे तीर्थयात्री, 10 लोग घायल, सामने आया हादसे का VIDEO
हिसार में स्कूल बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर:
Driver of the #DPS schoolbus lost control of wheels and causes accident in #Hisar of #Haryana on Thursday. A motorcyclist suffers injury though school students on board bus escape unhurt.@thetribunechd@TribuneHaryana pic.twitter.com/i0zfNT80zK
— Deepender Deswal (@deependerdeswal) July 4, 2024
हालांकि अपने बचाव में ड्राइवर का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि ब्रेक नहीं बल्कि ड्राइवर शराब के नशे में थे. जिस वजह से यह हादसा हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. राहत वाली बात रही कि हादसे में बच्चों को चोटें नहीं आई है.