Haryana Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत
Photo Credits: IANS

चंडीगढ़, 9 नवंबर : हरियाणा में यमुनानगर जिले के मंडेबरी और पंजेटा का माजरा गांवों में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दो को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. शराब पीने के बाद उन्हें कथित तौर पर उल्टी हुई. उनमें से पांच की कुछ देर बाद मौत हो गई. तीन अन्य को निजी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Dial-112 Protest: यूपी-112 की 200 से अधिक महिलाकर्मियों पर मामला दर्ज

मृतकों के परिवार के सदस्यों सुरेश कुमार, सोनू, सुरिंदर पाल, स्वर्ण सिंह और मेहर चंद ने कथित तौर पर बिना पोस्टमार्टम कराए उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.