
ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन के उद्देश्य से प्रदेश में ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे अब प्रदेश के लोगों को अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़ या जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है. वे अपने गांव में सीएससी पर या घर पर कंप्यूटर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. भविष्य में इस व्यवस्था को और सरल बनाया जा रहा है.
