Haryana: गुड़गांव और फरीदाबाद में फिर लौट सकता है पाबंदियों का दौर, कोरोना केस बढ़ने के चलते राज्य सरकार जल्द ले सकती है फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 14 दिनों में कोविड-19 के 1200 से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिनमें 1000 मामले गुरूग्राम (Gurgaon) जिले के हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सिर्फ गुड़गांव और फरीदाबाद (Faridabad) में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. मैंने अपने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा को जांच के निर्देश दिए हैं, कारणों का पता चलने के बाद कोरोना का इंतज़ाम किया जाएगा. गुरुग्राम में सीरियल किलर का आतंक! 5 महीने में 4 लोगों की ली जिंदगियां, इनके निशाने पर होते थे कैब चालक

हरियाणा में 28 फरवरी को कोविड संक्रमण दर 1.27 फीसद, 31 मार्च को 0.41 फीसद और 14 अप्रैल को 2.72 फीसद थी. राज्य में 31 मार्च और 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 के 1211 नये मामले सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के विश्लेषण से यह बात सामने आयी. इस दौरान गुरूग्राम में 1022 नये मरीजों का पता चला.

गुरूग्राम जिले में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि नजर आयी है. उसके पड़ोस दिल्ली में भी रोजाना कोविड मामलों में तेजी आयी है एवं संक्रमण दर दो फीसद के पार चली गयी है. हरियाणा में 14 अप्रैल को कोविड-19 के 170 नये मामले सामने आये जिनमें 147 गुरूग्राम से और 19 फरीदाबाद से थे. गुरूग्राम जिले में 14 अप्रैल तक कोविड के कुल 2,61,925 मामले सामने आये जो राज्य में सर्वाधिक है. अन्य सबसे अधिक प्रभावित जिले फरीदाबाद में 31 मार्च से 14 अप्रैल तक कोविड-19 के 121 नये मामले सामने आये.

हरियाणा में मार्च के प्रारंभ में रोजाना कोविड-19 के 200 से अधिक मामले सामने आ रहे थे जो एक महीने बाद घटकर 50 से भी नीचे आ गये लेकिन पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामले बढ़कर 150 हो गये हैं जिनमें गुरूग्राम से सबसे अधिक मामले हैं.